T-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया से हारा पाकिस्तान तो भारतीय क्रिकेट फैंस ने मनाई खुशी

आईसीसी T-20 वर्ल्ड कप के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली। अब ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। सेमीफाइनल में पाकिस्तान की हार पर भारतीय क्रिकेट प्रेमियों ने सोशल मीडिया पर खुशी जताई।

एंकर अमिश देवगन ने क्रिकेट ग्राउंड पर नमाज पढ़ते हुए पाकिस्तानी टीम की फोटो शेयर की और लिखा कि अब पटाखे जलाने चाहिए। पत्रकार उमाशंकर सिंह ने लिखा, जहां हम नहीं वहां तुम नहीं।

अभिनव पांडे (@Abhinav_pan) लिखते हैं, सारी खुशी एक तरफ.. पाकिस्तान के हारने की खुशी एक तरफ.. कलेजे को अलग ही ठंडक मिल रही है। नीलकांत लिखते हैं, उस रात देशद्रोही और कल रात देशभक्त चिन्हित हो गए। रुबिका लियाकत (@Rubika_Liyaqat) ने लिखा, पाकिस्तानी क्रिकेटर हसन अली के खराब प्रदर्शन के लिए उनके शिया होने और उनकी पत्नी के भारतीय होने को जिम्मेदार बता रहे हैं।

Sports today

Leave a Comment